ChhattisgarhPolitics

बच्चों को गर्मी में राहत दिलाने के लिए सांसद अग्रवाल ने लिखा सीएम को पत्र

Share

रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर व्याप्त है जिसके चलते अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रतिदिन सुबह 9-10 ही तेज धूप व गर्मी का कहर चालू हो जाता है। सड़के जहां तपती गर्मी में उबल रही है वही गर्म तेज हवाओं से बड़े बुजुर्गों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में छोटे छोटे बच्चों का स्कूल प्रारंभ रहना किसी भी परिस्थिति में उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है। पूर्व के वर्षों में भी भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूलों में समय से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

कृपया छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने, धूप के प्रचंड कहर से बच्चों को बचाने शासकीय एवं अशासकीय दोनों वर्गों के प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।

आपसे विन्रम आग्रह है कि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित को आवश्यक आदेश / निर्देश देने का कष्ट करेंगे जिससे बच्चों को गर्मी में राहत मिल सके ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button