ChhattisgarhRegion

दपूमरे उपभोक्ता सलाहाकार समिति के सदस्य बने सांसद अग्रवाल

Share


रायपुर। भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल उपभोक्ता सलाहाकार समिति के सदस्य के रुप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल को नामित किया है। संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू की तरफ से जारी एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी देते हुए आशा की गई कि, श्री अग्रवाल इस समिति में सदस्य के रूप में अपने बहुमूल्य समय से योगदान देंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल उपभोक्ता सलाहाकार समिति के सदस्य के रूप में अग्रवाल का यह नामांकन रेलवे सेवाओं और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में सहायक होगा। इस समिति का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं और जरूरतों को सुनना और उनका समाधान करना है, ताकि रेलवे सेवाओं में सुधार किया जा सके। रेल मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही इस समिति के गठन, कार्य और कार्यक्रमों से संबंधित औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। अग्रवाल ने इस नए कार्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और इस समिति में कार्य करने का अवसर देने के लिए मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। अग्रवाल ने कहा कि वे इस समिति में उपभोक्ताओं के हित में काम करेंगे और रेलवे से संबंधित मुद्दों पर सक्रिय रूप से योगदान देंगे, ताकि बेहतर रेलवे सेवा सुनिश्चित की जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button