ChhattisgarhRegion

प्लास्टिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को करें प्रोत्साहित, सभी कलेक्टरों को सांसद अग्रवाल ने लिखा पत्र

Share


रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य के युवाओं के लिए प्लास्टिक प्रौद्योगिकी, प्रोसेसिंग, मोल्ड डिजाइन परीक्षण को लेकर सिपेट रायपुर द्वारा डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इस कोर्स की जानकारी अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाए।
उन्होंने पत्र में लिखा कि सिपेट रायपुर जो कि भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान है। वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया था। यह संस्थान युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में शत-प्रतिशत रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, लिहाजा कलेक्टर अपने-अपने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में सिपेट रायपुर के पाठ्यक्रमों की जानकारी पहुचाएं और छात्रों को इसकी जानकारी दी जाए, जिससे वे तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर देश की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों में अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button