जबलपुर सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर आंदोलन

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील को जिला बनाने की मांग पर 25 साल से चल रहे संघर्ष को लेकर नया मोड़ आ सकता है। सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलनकारी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं और कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उनकी टेबल टॉक होने वाली है। पूर्व में इस संबंध में सैकड़ों आंदोलनकारी आमरण सत्याग्रह पर बैठ चुके हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सिहोरा को जिला बनाने का आश्वासन दिया था।
सिहोरा जिले में मझौली, बहोरीबंद और गोसलपुर को शामिल करने की मांग है। इसके लिए आंदोलनकारियों ने भू समाधि, भूख हड़ताल, सिहोरा बंद, कैंडल मार्च और खून के दिए जैसे प्रदर्शन किए हैं और सैकड़ों ज्ञापन सौंपे हैं। आंदोलनकारी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर टेबल टॉक पर नतीजा नहीं निकला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।







