ChhattisgarhRegion

विकसित भारत यंग लीडरशिप संवाद में यूथ आइकॉन के रूप में माउंटेन मैन गुप्ता हुए शामिल

Share


रायपुर। भारत सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘विकसित भारत: यंग लीडरशिप संवाद’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही ‘माउंटेन मैन’ राहुल गुप्ता बतौर यूथ आइकॉन और विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देश के युवाओं की प्रतिबद्धता और परिश्रम से पूरा होगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा 10 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के तहत ‘विकसित भारत यंग लीडरशिप संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता समेत देशभर से 3000 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button