ChhattisgarhCrime

माँ दंतेश्वरी ट्रामा अस्पताल में मेडिकल वेस्ट निपटान में मानकों का पालन नहीं

Share

जगदलपुर। दलपत सागर वार्ड का निजी मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर अस्पताल परिसर में ही मेडिकल वेस्ट जलाने के कारण चर्चा में आया है। बीते दिनों नगर निगम की जांच टीम पहुंची, तो उन्होंने अस्पताल में जले हुए कचरे के अवशेष देखे । जांच में पता चला कि यह कचरा अस्पताल से निकला मेडिकल वेस्ट हो सकता है.। जाँच टीम ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की, तो इसे पुराना वेस्ट बताया। इस पर उन्होंने मेडिकल वेस्ट के निपटान व्यवस्था दिखाने को कहा, तो अस्पताल प्रबंधन ने एक सीमेंट से बने गड्ढे को दिखा दिया। मेडिकल वेस्ट निपटारे से संबंधित प्रमाण पत्र मांगा, तो अस्पताल प्रबंधन ने नगर निगम का एनओसी को प्रस्तुत कर दिया। इसके बाद टीम ने बताया कि मेडिकल वेस्ट के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से पंजीयन अनिवार्य होता है। अस्पताल के पास उपरोक्त दस्तावेज नहीं था । जाँच टीम ने अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे का समय देते हुए पीसीबी का प्रमाण पत्र, मेडिकल वेस्ट निपटान स्थल की वैध जानकारी और सभी जरूरी जवाब लिखित रूप में देने के निर्देश दिए हैं।
बस्तर कलेक्टर हरीश ऐश ने पहले भी इस मामले को लेकर संज्ञान लेने की बात कही थी। अब निगम की जांच में सामने आया की अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट निपटान को लेकर मानकों का सही पालन नहीं हो रहा है?

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button