ChhattisgarhCrime
कार से 4 करोड़ से ज्यादा रूपए बरामद, दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खैरागढ़। बीते दिनों पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने कार सवार गुजरात के दो युवकों को हिरासत में लिया है। इन नोटों के बंडल को कार की सीटों के नीचे बने सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखा था ।
खैरागढ़ थाने के इतवारी बाजार में पुलिस की टीम वाहनों की सामान्य चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र की कार को रोका। कार सवार युवकों के संदिग्ध व्यवहार के चलते कड़ी तलाशी ली गई। तलाशी में सीट के नीचे बने गुप्त खांचे से करोड़ों रुपए के नोट बरामद हुए।
पुलिस को डाउट है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। बरामद नकदी और दोनों युवकों से थाने में पूछताछ की जा रही है। इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
