Chhattisgarh

नवरात्री के बीच छत्तीसगढ़ की डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल, देखे पूरी लिस्ट

Share

रायपुर। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में ट्रैन कैंसिल की खबर आ रही है। चैत्र नवरात्री के बीच रेलवे ने 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसकी वजह रेलवे ने डेवलपमेंट कार्य बताया है। ये 19 ट्रेनें 14 से 17 अप्रैल तक रद्द रहेगी। रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर 14 से 17 अप्रैल तक गर्डर लॉन्चिंग का काम होना है, जिसके लिए लाइन ब्लॉक किया जाएगा।

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों को प्रमुखता से समय पर कराने का प्रयास किया जा रही है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में अलग-अलग विकास के काम चल रहे हैं, जिसके चलते यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है।

टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109) 14 अप्रैल
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 16 अप्रैल
कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस (18239) 14-15 अप्रैल
इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18256) 15-16
हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) 14 अप्रैल
मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12859) 16 अप्रैल

बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08727) 14-15 अप्रैल
रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08725) 14 अप्रैल
दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08726) 14 अप्रैल
रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08728) 15-16 अप्रैल
बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08719) 14-15 अप्रैल
बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08261) 15-16 अप्रैल
रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल (08275) 15-16 अप्रैल
जूनागढ़-रायपुर साइडिंग पैसेंजर स्पेशल (08276) 16-17 अप्रैल
रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल (08280) 16-17 अप्रैल
कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08279) 15-16 अप्रैल
रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल (08267) 15-16 अप्रैल
इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08268) 16-17 अप्रैल
रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल (08262) 16-17 अप्रैल

14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
15 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें बीच में होंगी खत्म

15-16 अप्रैल को गोंदिया से झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button