ChhattisgarhRegion

बड़ेपराली में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 900 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

Share


कांकेर। जिले के दुर्गुकोंदल ब्लाक के ग्राम बड़ेपराली में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल मंगहूर, चिखली 1 व चिखली 2 इन तीनों संकुल के 24 स्कूलों से लगभग 900 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। यह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 31 दिसम्बर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक चला। 3 जनवरी को समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र टेकाम, देवलाल नरेटी, भाजपा महामंत्री रामचंद्र कल्लो, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
भानुप्रतापपुर विधानसभा के भूतपूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने कहा कि बड़े पराली में आयोजित संकुल स्तरीय खेल खुद कार्यक्रम में सम्मिलित होने अवसर मिला, मैं यहां पर आकर जितने भी पुराने साथी है, चाहे वो ग्राम के गायता हो, पटेल हो, यहां के सरपंच हो, उपसरपंच हो आस-पास के सभी प्रमुखों से, जनप्रतिनिधियों से और हमारे भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी जो जनप्रतिनिधि के रूप में है, उन सभी से अच्छी मुलाकात हुई । मैं इस अवसर पर एक ही बात कहूंगा विशेषकर गुरुजनों से कि ये सब आयोजन गुरुजनों के कारण ही संभव हो पाया है आयोजनकर्ता तो गांव वाले प्रमुख तो है ही पर बच्चों को प्रेरित करने वाले है तो वो गुरु है, मैं भी 23 सालों तक गुरुजी ही था।
संकुल समन्वयक सूरतू राम जाड़े ने कहा कि संकुल केंद्र मंगहूर, चिखली 1 व चिखली 2 के सयुक्त तत्वाधान में ग्राम बड़ेपराली में 31 दिसम्बर से 3 जनवरी तक खेल का आयोजन किया गया, जिसमें 18 प्राथमिक शाला व 6 माध्यमिक शाला कुल मिलकर 24 शाला से इस खेल में 900 बच्चे भाग लिए है। साथ ही सभी स्कूलों से शिक्षकों का भी अहम भूमिका रही, इससे पहले 27 साल पहले ग्राम बड़ेपराली में खेल का आयोजन किया गया था और 27 सालों के बाद पुन: इस ग्राम में खेल का आयोजन किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button