Chhattisgarh

वोट देने के लिए 600 से जायदा विद्यार्थीओ ने लगाई दौड़

Share

रायपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर द्वारा खेलो भारत की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के निमित्त रन फॉर लोकतंत्र के नाम से मैराथन कराया गया मैराथन में प्रथम पुरस्कार के लिए एक आकर्षक साइकिल रखी गई वह द्वितीय व तृतीया स्थान के लिए ट्रैकसूट दिया गया व टॉप 10 प्रतिभागियों को मोमेंटो पुरस्कार के रूप में दिया गया।

यह मैराथन पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से शुरू होकर अनुपम गार्डन से वापस विश्वविद्यालय पर समाप्त हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संघ चालक व रायपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में से एक वी वाय हॉस्पिटल के संचालक माननीय डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना जी रहे व परिषद वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा जी रहे।

कार्यक्रम में कुल 600 से ज्यादा विद्यार्थी भाग लिए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था मुख्य अतिथि डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना जी ने अपने चिन दौर के बारे मे बताते हुवे कहा की कैसे चिन मे किसी को भी भारत जैसी अभिवेक्ति की स्वतंत्रता नहीं है भारत मे जैसे कोई भी वयक्ति अपने प्रदानमंत्री मुख्यमंत्री के ऊपर कोई भी इंजाम लगा सकता है वैसा वाहा कुछ नहीं है , इसके बाद उन्होंने अपने बाल्यकाल के दिनों को याद करते हुवे बताया की कैसे पूरे देश मे एयमरजेंसी लगी हुवी थी तब हम स्वतंत्रता से अपने घर से भी बहार नहीं निकल पाते थे ऐसे हि बहोत से समस्याओ को हमने अपने सही और देश हित मे मतदान करके देश को एक सही दिशा दी हमारा एक – एक वोट देश के लिए बहुत हि महत्वपूण है, हमे वोट उनको देना है जो देश के प्रगति की बात करे हमे वोट उनको देना है जो देश की शिक्षा वैवस्था सुधारे , हमे वोट उनको करना है हो हमे हमारे स्वास्त बिगड़ने पर मदत करे।

कार्यक्रम के परिषद वक्ता यज्ञदत्त वर्मा जी ने कहा की भारत अपने आजादी का 75 वर्ष पूरा कर चुका है वह आने वाले सालों में हमें भारत को फिर से पहले स्थान पर लाना है भारत की शिक्षा व्यवस्था को पुनः सरे देशों से सबसे अच्छी शिक्षा व्यवासथा बनाना है ,भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाना है और इस सपने को साकार करने के लिए जरूरी है कि मतदान करें और एक अच्छी सरकार की रचना करें।अभाविप रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मतदान करना केवल हम भारतीयों का अधिकार ही नहीं बल्कि हम सभी का राष्ट्र के प्रति दायित्व भी है एक-एक मतदान भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान होता है वह मतदाता केवल एक मतदाता हि नहीं बल्कि देश का भाग्य विधाता भी है।

कार्यक्रम मे महानगर सह मंत्री सुजल गुप्ता ,अन्वित दीक्षित, आशिस सिन्हा, तरुण साहू ,चित्रगुप्त अनंत, जितेश नेताम , प्रदीप साहू , अनुज भगत , रामजी शिवहरे, सक्षम , पंकज, योगेश, निशा , मुस्कान , आकांशा , ओम साहू, प्रदीप आदि शामिल रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button