ChhattisgarhRegion

शादी समारोह में खाना खाने से 43 बच्चे सहित 50 से अधिक हुए बीमार, सभी खतरे से बाहर

Share


कोरबा। जिले में एक शादी समारोह के बाद फूड प्वाइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है जिसमें 43 छोटे बच्चे सहित 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीमार बच्चों में से तीन की हालत रात में गंभीर हो गई थी, लेकिन समय पर उपचार मिलने से अब उनकी स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की। फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच के लिए भोजन के नमूने एकत्र किए गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है कि क्या चीज खाने से इतने लोग बीमार हुए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button