35 से अधिक झांकियां निकाली गई, श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़

राजनांदगांव। शहर में आज गणेश विसर्जन की झांकी धूमधाम से निकाली गई, लोगों में बड़ा ही जोश दिखाई दे रहा है। इस साल 35 से अधिक झांकियां निकाली गई, जिसे देखने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली बार झांकियाें का ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही हैइस बार की झाकियों में भगवान राम से लेकर राजा परीक्षितऔर तक्षक नाग की कथाओं पर आधारित विषयों सहित पौराणिक कथाओं का चित्रण ऑपरेशन सिंदूर, आदिवासी परंपरा की झलक सहित अन्य मनमोहक झांकिया निकली। हर साल की तरह इस बार भी झांकी देखने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे पुलिस प्रशासन ने झांकी में सुरक्षा देने 800 से अधिक सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है। 17 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किए गए हैं। साथ ही झांकी निकालने के लिए पार्किंग और आउटर से शहर में प्रवेश करने के लिए रूट चार्ट भी तैयार की है।
