ChhattisgarhCrimeRegion

कुआकोंडा ब्लॉक के 20 से अधिक ग्रामीण टीवी से हुए पीडि़त, 8 के मौत का दावा

Share


दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुट्रेम और भांसी के निवासी 20 से अधिक ग्रामीण हैदराबाद स्थित प्रियंका इंडस्ट्रियल कंपनी में मजदूरी का काम करने के बाद टीवी (ट्यूबरकुलोसिस) बीमारी से पीडि़त हो गये। इसमें से अब तक 8 ग्रामीण-मजदूरों की मौत होने का दावा पीडि़त ग्रामीण-मजदूर कर रहे है, जबकि 20 से अधिक ग्रामीण इस बीमारी से पडि़त हैं, और अपना इलाज करवा रहे हैं। कुट्रेम के दो मजदूर फिलहाल किरंदुल के एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार जारी है, डॉक्टरों ने टीवी (ट्यूबरकुलोसिस) बीमारी से पीडि़त होना बताया है, लेकिन इलाज के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।। भांसी के कुछ मजदूर अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं
पडि़त ग्रामीण-मजदूर हुंगा माडवी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुट्रेम के चार मजदूर भीमा पिता जोगा, नंदा पिता हुर्रा, लिंगे पिता हिड़मा, सोनी पिता हुर्रा की मौत हो गई है, वहीं और ग्राम पंचायत भांसी से एक मजदूर राजकुमार व अन्य की मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि प्रियंका इंडस्ट्रियल कंपनी हैदराबाद में काम करने के दौरान यह बीमारी हुई। उन्होने बताया कि प्रियंका इंडस्ट्रियल कंपनी में मजदूरों से एक खास पाउडर का काम कराया जाता है, लेकिन उन्हें किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते। आशंका है कि इस केमिकल युक्त पाउडर से ही बीमारी हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button