ChhattisgarhRegion

150 से ज्यादा मजदूर तेलंगाना में बंधक, एक मजदूर की मौत

Share


रायगढ़। तेलंगाना के एक ईंट भ_ में रायगढ़ के 150 से ज्यादा मजदूरों को बंधक बनाए जाने की खबर है। पीडितों के परिजन उन्हें छोडऩे की मांग कर रहे है लेकिन मालिक ने बाकी मजदूरों को छोडऩे से इंकार कर दिया। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई और मृतक के शव को एंबुलेंस से रायगढ़ लाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम नवीन झारा बताया जा रहा है। परिजनों ने ईंट भ_ा के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। बंधक मजदूरों के परिजनों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मदद की गुहार लगाई है।
रायगढ़ जिले से 150 से ज्यादा मजदूर लंबे समय से काम की तलाश में तेलंगाना गए थे, इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है। वहां मजदूर को बंधक बनाकर ईंट भट्ठे के मालिक काम करा रहे और उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर स्थित झारा शिल्पियों के गांव में आज सन्नाटा पसरा हुआ है, चूंकि यहां रहने वाले एक झारा शिल्पी नवीन झारा की दो दिन पहले तेलंगाना के ईंट भ_ में काम करने के दौरान मौत हो गई। इतना ही नहीं, वह बीते कई दिनों से अपने परिवार के साथ वहां काम कर रहा था। उसकी पत्नी व भाई बताते हैं कि जब भी वे वापस आने की बात कहते थे तो उनकी पिटाई हो जाती है उनका मोबाईल तक छीन लिया जाता है। इस संबंध में प्रदेश के वित्त मंत्री से भी शिकायत की गई थी, पर अभी तक उनके बाकी साथियों को वापस लाने की कोई पहल नहीं हुई है। नवीन झारा की मौत के बाद परिजनों ने मजदूरों को सकुशल वापस छत्तीसगढ़ लाए जाने की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button