ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाना अबूझमाड़ में 130 से अधिक नक्सली मारे गए – सुंदरराज पी.

Share


जगदलपुर। बस्तर संभाग के अबूझमाड़ में नक्सलियों से लगातार मुठभेड़ हो रही है। नक्सलियों के सबसे सुरक्षित अबूझमाड़ के इलाके में एक वर्ष में सबसे ज्यादा 130 नक्सली मारे गए हैं, इनमें कई बड़े कैडर के खूंखार नक्सली नीति उर्फ निर्मला, रूपेश , रणधीर और जोगन्ना समेत अन्य शामिल हैं। सिर्फ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के इलाके में पिछले एक वर्ष में 56 नक्सली मारे जा चुके हैं, यह आंकड़े अबूझमाड़ में नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों के सफलता को दर्शाता है। विदित हो कि अबूझमाड़ के थुलथुली के जंगल में हुए अब तक के सबसे बड़े मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे।
उल्लेखनिय है कि अबूझमाड़ का यह ईलाका इंद्रावती नदी के पार होने के कारण नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था। इस इलाकों में घुसने के लिए नक्सलियों के इंद्रावती एरिया कमेटी की अनुमति की ज़रूरत होती थी, इस इलाके में ओडिशा,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बड़े कैडर के नक्सली, सेन्ट्रल कमेटी के मेंबर तक बैठक कर रणनीति बनाने के लिए पंहुचते थे। वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों के जवान भी 12 महीने इस इलाके में नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन अब इंद्रावती नदी पर पाहुरनार घाट, बड़े करका घाट सहित बीजापुर जिले के अन्य घाटों पर पुल बनकर तैयार हो गया है। इसका फायदा न केवल इलाके के ग्रामीणों को हुआ है बल्कि नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की पहुंच आसान हो गई है, अब 12 महीनें अबूझमाड़ के इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अबूझमाड़ को नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना मनाते हैं, उस क्षेत्र में जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर की पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान में एक वर्ष में 130 से अधिक नक्सली मारे जा चुके है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button