मोहन यादव के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, देखें मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्रियों का नाम फाइनल करने के लिए सीएम मोहन यादव ने 3 बार दिल्ली का दौरा किया था।
कुल 28 बीजेपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। दूसरी बार में कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग ने कैबिनट मंत्री की शपथ ली। नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शपथ ली।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के रुप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और नारायण पवार ने शपथ ली। कृष्णा गौर गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं, पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की की बहू हैं। कृष्णा गौर पहली बार मंत्री बनी हैं। वह गोविंदपुरा से दूसरी बार विधायक बनी हैं।