Madhya Pradesh

मोहन यादव बिहार में करेंगे रोड शो और जनसभा, 6 नवंबर को वोटिंग

Share

भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए बिहार में प्रचार करेंगे। सीएम आज बिहार राज्य के दौरे पर रहेंगे और दो विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 10 बजे वे भोपाल से पटना के लिए रवाना होंगे और 11.30 बजे पटना की बांकीपुर विधानसभा में रोड शो करेंगे, जहां वे जनता से मिलकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे पटना जिले की मनेर विधानसभा में रोड शो के माध्यम से स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3.10 बजे मधेपुरा विधानसभा के रासबिहारी उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव की यह यात्रा इस चुनावी अभियान के आखिरी दिन पार्टी के प्रचार को गति देने और जनता के बीच उत्साह फैलाने के उद्देश्य से की गई है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को वोटिंग निर्धारित है, इसलिए सीएम अपने दौरे के दौरान पार्टी के लिए समर्थन जुटाने और मतदाताओं को सक्रिय करने पर जोर देंगे। शाम 5.15 बजे पटना से जबलपुर के लिए रवाना होकर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात 8.35 बजे राजधानी भोपाल लौटेंगे। इस दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि पार्टी का प्रचार अभियान अंतिम दिन तक प्रभावी रूप से जारी रहे और चुनाव से पहले मतदाताओं में सकारात्मक माहौल बनाया जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button