
हरियाणा। प्रदेश के सोनीपत में एक युवती की हत्या कर नहर में बहा देने का मामला सामने आया है। दरअसल खांडा गाँव से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला है। युवती के शव को जब बाहर निकाला गया तो युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी। युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह पास के ही खलीला माजरा गांव में रहती थी। मृतक शीतल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के रूप में काम करती थी। उसके परिजनों और पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। मृतक मॉडल हाल ही में पानीपत की सतकरतान कालोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। बीते दिन मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
