ChhattisgarhRegion
दुर्ग में कल होगी मॉकड्रील

दुर्ग। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच निरंतर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार की शाम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। जिनमें छत्तीसगढ का दुर्ग भी शामिल है। यह मॉक ड्रिल बुधवार यानी 7 मई को होगी। इसे लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरु हो चुकी है।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सर्कुलर भेजा है। इसके अनुसार, 7 मई को देश के 244 जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित की जाएगी। 2010 में भी गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया था, इस दौरान 244 जिलों की सूची सामने आई थी।
