CrimeNational

अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह गिरफ्तार, मिलता था मासिक वेतन

Share

रायपुर। रायपुर पुलिस ने बाजारों में मोबाइल फोन चोरी कर यूपीआई से बैंक खातों से रुपए गायब करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें पकड़ने सप्ताह भर कावंड़ियों का छद्म रूप धरा था। यह लोग देश के 11 राज्यों में घूम घूम कर वारदात करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में देवा उर्फ देव कुमार महतो पिता रतन लाला महतो 28, कन्हैया कुमार मंडल पिता स्व सुधीर मंडल 22,
विष्णु कुमार मंडल पिता संजय मंडल 22 तीनों निवासी मीना बाजार पोस्ट महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड और
ओम प्रकाश ठाकुर पिता लक्षमेश्वर ठाकुर 31 निवासी न्यू एशिया मार्केट कोलकाता पश्चिम बंगाल शामिल हैं। यह लोग देश भर में घूम घूम कर वारदात को अंजाम देते थे। इसके लिए उन्हें 25 हज़ार रूपए हर महीने दिए जाते थे ।
इसके बाद इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित सभी को पकड़ने में सफल हो पाई। गौरतलब है कि 22 जून को तेलीबांधा में सब्जी लेने के दौरान गोविन्द राम वाधवानी के मोबाइल को अज्ञात ने पार कर दिया था। इसके बाद यू.पी.आई. के माध्यम से 2 खातों से कुल 1,85,000 रूपये आहरित कर लिया। इसकी शिकायत पोलिस्मे दर्ज कराइ गई। आरोपियों को पकड़ने दस लोगों की टीम बनाई गई। इसमें पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद गैंग का लोकेशन ट्रेस किया गया। टीम को झारखंड और पश्चिम बंगाल भेजा गया। पुलिस ने हफ्तेभर कांवड़ियों के वेशभूषा में कैंप किया और गैंग के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 3 नग मोबाईल फोन, 2 नग सिम कार्ड जप्त किया है। आरोपियों के मोबाईल फोन में 40-50 क्यू आर कोड प्राप्त हुए हैं । इनमे करोड़ों के ट्रांजैक्शन होने के साथ आरोपियों का देश के 11 राज्यों में मूवमेंट भी नोटिस किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button