ChhattisgarhRegion

नक्सल प्रभावित जीड़पल्ली में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा शुरू हुई

Share


बीजापुर। जिले के अंदरूनी नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जीड़पल्ली में मोबाइल टावर की स्थापना के साथ अब इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्ला नार योजना और केंद्र सरकार की यूएसओएफ योजना के तहत संभव हुई है। इस पहल से न केवल जीड़पल्ली, बल्कि आसपास के बड़सनपल्ली, सापेड़, गोलागुड़ेम, गादीगुड़ा, सेण्ड्राबोर, उड़तामल्ला जैसे गांवों को भी संचार सुविधा का लाभ मिलेगा। मोबाइल टावर की स्थापना से अब क्षेत्र के छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा और आम नागरिक इंटरनेट व कॉलिंग सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही पुलिस और प्रशासन द्वारा क्षेत्र में की गई सुरक्षा व्यवस्था और परिवहन सेवाओं जैसे तर्रेम से कोण्डापल्ली पामेड़ बस सेवा ने इस क्षेत्र को मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य और आसान बना दिया है। यह कदम न केवल संचार के क्षेत्र में प्रगति का संकेत है, बल्कि यह ग्रामीण युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया के सपने को भी साकार कर रहा है। अब ये गांव भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजग़ार और सरकारी योजनाओं की जानकारी से जुड़ सकेंगे, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button