ChhattisgarhCrime

मोबाइल ने बनाया हत्यारा, दोस्त की बिगड़ी नियत

Share

रतनपुर। जिले रतनपुर में कुछ दिनों पहले एक नाबालिग गुमशुदा की हत्या हो गयी थी। जिसकी हत्या का खुलासा हो गया है। दरअसल आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का दोस्त है। उस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल गेम खेलने की नीयत से आरोपी अपने दोस्त का फ़ोन युवक फोन छीनना चाहता था, जिसका विरोध करने पर उसने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का शव बंद स्कूल के कमरे से बरामद किया, और टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी छत्रपाल सूर्यवंशी को पकड़कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी ने 1 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग भतीजा चिन्मय सूर्यवंशी 31 जुलाई की शाम 4:30 बजे घर से बिना बताए मोबाइल लेकर कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा। रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान 15 दिन बाद बच्चे का शव ग्राम भरारी के एक बंद पड़े स्कूल के कमरे में मिला।
पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी छत्रपाल सूर्यवंशी की नजर मृतक के मोबाइल पर थी। आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिलने से उसने दोस्त से मोबाइल छीनने का प्लान किया और विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
31 जुलाई की शाम चिन्मय अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मोबाइल की लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस को सुराग मिला। अंततः गुरुवार को गांव के ही सालों से बंद पड़े प्राथमिक स्कूल संकुल भवन में चिन्मय का शव मिला।
दरअसल, मृतक चिन्मय और आरोपी छत्रपाल दोनों को मोबाइल गेम की लत थी। छत्रपाल का मोबाइल उसके परिजनों ने छीन लिया था। चिन्मय अक्सर अपने मोबाइल पर गेम खेला करता था। इसी वजह से आरोपी ने उससे मोबाइल मांगा, लेकिन चिन्मय ने इनकार कर दिया। इस पर छत्रपाल ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपा दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button