ChhattisgarhPolitics

जर्जर सड़क सुधार के लिए विधायक बैठी धरने पर

Share

खैरागढ़। डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य सड़क पर आज कांग्रेस ने चक्काजाम किया। इसका नेतृत्व डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल कर रहीं थीं। इस दौरान वो खुद भी सड़क पर बैठ गईं। खैरागढ़ को डोंगरगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली यह सड़क ढारा से सिदार खपरी तक इतनी जर्जर हो चुकी है कि सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से हादसों का खतरा बना रहता है। मां बमलेश्वरी और करेला भवानी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी खस्ताहाल सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता ने कहा कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की है और इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। विभागीय पत्राचार के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button