Chhattisgarh

विधायक रिकेश सेन विवादों में, गरबा कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो वायरल

Share

दुर्ग जिले के वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किए गए लोकांगन परिसर में गरबा कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां फिल्मी गाने बजाए जा रहे थे और लड़के-लड़कियां डांस कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भाजपा नेताओं के संस्कारों पर सवाल उठाए हैं।

विधायक रिकेश सेन इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कुछ भी करें, लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता है। इससे पहले भी उन पर एक युवक के साथ मारपीट करने और पूर्व मंत्री के बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगा था। ¹ ²

वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, “सत्ता का अहंकार और छत्तीसगढ़ियों से नफरत देखिये। भाजपा विधायक रिकेश सेन ग्रामीण का जबड़ा दबोच कर धमका रहे हैं।” फिलहाल इस पूरे मामले में विधायक रिकेश सेन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button