विधायक मूणत ने किया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन

रायपुर। सदर बाजार स्थित श्री ऋषभ देव जैन मंदिर में सकल जैन समाज समाहित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2025 की गतिविधियों के संचालन के लिए प्रधान कार्यालय का पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर महासचिव सिध्दार्थ डागा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा कृतिका जैन पार्षद, सतीश जैन पूर्व पार्षद के साथ सकल जैन समाज के घटकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें चंद्रेश शाह कच्छी गुजराती जैन समाज फाफाडीह रायपुर, संतोष बैद सीमांधर स्वामी टस्ट्र रायपुर, महेंद्र कोचर विजय चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष महावीर जन्म कल्याणक समिति, विजय कांकरिया अध्यक्ष ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट, राजेंद्र गोलछा उज्ज्वल झबक ट्रस्टी, यशवंत जैन आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट, सुरेन्द्र पाटनी सचिव दिगंबर जैन मंदिर फाफाडीह, आशीष जैन, अनिल दुग्गड, शैलेन्द्र कोटडिया, ललित श्रीमाल, योगेन्द्र भंडारी, प्रकाश चंद चोपड़ा, महावीर मालू, नवीन चोरडिया, मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन उपस्थित थे।
