निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और लेटलतीफी को लेकर विधायक मूणत हुए सख्त, कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश

रायपुर। सोमवार की सुबह वीर शिवाजी, ठक्कर बापा और बाल गंगाधर तिलक वार्ड का रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने निगम अफसरों को साथ लेकर सघन दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और लेटलतीफी को लेकर कड़ा रुख अपनाया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत में श्री मूणत वीर शिवाजी वार्ड स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ पहुंचे। वहां 10 लाख रुपये की लागत से बन रहे अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में हो रहे विलंब को देख उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की और इसे एक माह के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ख़मतराई में 25 लाख की लागत से बन रहे अतिरिक्त कक्ष निर्माण की धीमी गति को भी तेज करने के निर्देश दिया तथा इसे दो माह की समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
श्री मूणत ने शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो नए कक्षों का भूमि पूजन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य अगस्त 2026 तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
विधायक मूणत ने ठक्कर बापा वार्ड में 80 लाख की लागत से बन रहे महतारी सदन का निरीक्षण कर उसे नया स्वरूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदन के साथ लगे मैदान का सौंदर्याकरण किया जाए, सांस्कृतिक मंच के ऊपर हॉल बनाया जाए और जल भराव रोकने के लिए चारों ओर नाली का निर्माण हो।
वार्ड की सबसे बड़ी सौगात, 16 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2000 किलो लीटर क्षमता की नवीन पानी टंकी (जलागार) को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जनवरी 2026 तक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मानचित्र अनुमोदित कराकर कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ करें।
दौरे के अंतिम चरण में श्री मूणत ने तिलक वार्ड में 25 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, पूर्व निर्मित सियान सदन का निरीक्षण कर उसके रंग-रोगन, साफ-सफाई और प्रथम तल पर नए हॉल निर्माण हेतु तत्काल प्रकरण तैयार करने को कहा।







