नुआखाई पर विधायक ने उत्कल भवन की घोषणा

रायपुर। बीते दिनों नुआखाई पर उत्कल समाज ने भव्य शोभायात्रा निकली थी। शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक आस्था के साथ निकली गई थी। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसमें उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर नुआखाई पर्व पर राज्य में
सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के लिए सम्पूर्ण उत्कल समाज एवं ओड़िया समाज की ओर से सीएम साय का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि नुआखाई छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और उत्कल समाज का प्रमुख त्यौहार है। मुख्यमंत्री ने नुआखाई पर अवकाश की घोषणा कर समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। इसके लिए वे बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि समाज की प्रमुख समस्या जाति प्रमाण पत्र की दिक्कत को दूर करने के लिए वे मुख्यमंत्री से चर्चा किए हैं। उन्होंने इस दौरान उत्कल समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की । इससे समाज के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों को और मजबूती मिलेगी।
समारोह में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
