शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने विधायक कश्यप ने सौंपा उच्च शिक्षा मंत्री वर्मा को ज्ञापन

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिले में उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया है। जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के समापन के अवसर पर जांजगीर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने ज्ञापन सौंपा। अपने पत्र के द्वारा उन्होंने जांजगीर नगर के ठाकुर छेदीलाल शासकीय महाविद्यालय में अहाता निर्माण कराने, महाविद्यालय में शोध कार्य (पी.एच.डी.) प्रारंभ कराने, तथा इस महाविद्यालय की संबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से करने हेतु अनुरोध किया है।
ज्ञात हो कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कार्यालयीन स्टाॅफ के द्वारा लगातार इस बाबत् मांग की जा रही है। पूर्व में ठाकुर छेदीलाल शासकीय महाविद्यालय की संबद्धता बिलासपुर विश्वविद्यालय से थी जो कि वर्तमान में गुरू घासीदास केन्द्रिय विश्वविद्यालय बन चुकी है तथा वर्तमान में इस महाविद्यालय को शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध कर दिया है।
महाविद्यालयीन छात्र-छा़त्राओं एवं स्टाॅफ के द्वारा महाविद्यालय को रायगढ़ के बजाय बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबंद्ध करने की मांग की जा रही है। ब्यास कश्यप ने अपने पत्र में चांपा नगर मेें नवीन कन्या महाविद्यालय प्रारंभ करने, ग्राम बोड़सरा में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने, जांजगीर-चांपा जिला में नवीन बी.एड. काॅलेज प्रारंभ करने, शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ में अहाता निर्माण कराने, नगर पंचायत नवागढ़ में पूर्णकालिक एस.डी.एम. कार्यालय प्रारंभ करने हेतु भी अनुरोध किया है। उपरोक्त मांगें पूर्ण हो जाने पर जिले की उच्च शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा जिले के छात्र-छात्राओं को भी सुविधा होगी। मंत्री टंकराम वर्मा ने पत्र में लिखी सभी मांगों को ध्यानपूर्वक पढ़ा तथा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है।







