विधायक बोहरा ने नगर पंचायत इंदौरी में किया अटल परिसर का लोकार्पण,कहा भारत के नवनिर्माण में अटल जी का व्यक्तित्व हमारे लिए है प्रेरणा

कवर्धा। 25 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता स्व.अटल जी की स्मृति में नगर पंचायत इंदौरी में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित अटल परिसर का पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने लोकार्पण किया और समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर नगर पंचायत इंदौरी की अध्यक्ष मित्रीन बाई महँगी लाल मांडले, सभी पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा देकर यहां के निवासियों को बड़ी सौगात दी इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास हेतु जो सौगातें दी एवं अपने सुशासन में आजीवन राष्ट्र की प्रगति और राष्ट्र के नागरिकों की उन्नति में समर्पित रहे। भारत के नवनिर्माण में उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। अटल जी के सुशासन एवं एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करते हुए जनकल्याण व प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आज उनके ही आदर्शों को स्मरण करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार के रूप में प्रदेश में सुशासन का उदय हुआ है। आज प्रदेश में विकास की रफ़्तार हमारे गाँव-गाँव में ट्रिपल इंजन की रफ़्तार से हो रहे हैं, जनता की सुविधाओं,अधोसंरचना विकास, सड़कों का विस्तार, आवास का निर्माण, घर घर शुद्ध पेयजल, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था आज भाजपा सरकार के कुशल नेतृत्व में पूर्ण पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जनता तक सीधे उसका लाभ पहुँच रहा है।
