ChhattisgarhPolitics

विधायक भावना ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन, जनमानस को दी शुभकामनाएं

Share


कवर्धा।पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने रविवार को ग्राम गौरमाटी में आयोजित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम के मंच से वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा का ग्राम टाटीकसा की उपसरपंच संगीता साहू और मातृशक्तियों द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्प हार भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
नए वर्ष के उत्सवों की झलक कैलेंडर में उपसरपंच संगीता साहू द्वारा तैयार किए गए वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करते हुए विधायक भावना बोहरा ने कहा, “कुछ ही समय बाद हम नए वर्ष 2025 में प्रवेश करेंगे। यह कैलेंडर जनमानस को वर्षभर आने वाले उत्सवों, पर्वों और तीज-त्योहारों की जानकारी देगा।” उन्होंने कैलेंडर की सराहना करते हुए सभी को नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
हर घर पहुंचेगा कैलेंडर : संगीता साहू
कैलेंडर विमोचन के बाद उपसरपंच संगीता साहू ने विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह कैलेंडर जल्द ही ग्राम टाटीकसा और मोहनपुर के प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर विधायक ने सभी से संवाद कर उनकी समस्याएं और कुशलक्षेम जानीं। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर टाटीकसा से संतोषी साहू पंच, कोशील्या साहू, परमिला साहू, अंजलि साहू, शीला साहू, उषा साहू, धनकुँवर साहू, सुमित्रा साहू, सावित्री साहू , गौरी साहू, फुलमत साहू, नीरा साहू, शेरसिह धुर्वे पंच, मोहित रजक, संतोष साहू, नारद साहू, अजय साहू , मोहनपुर से संतोषी निषाद, सुखमत पटेल, चंद्रिका यादव, खेदिया निषाद, अक़ीलुन बी, पुसिया कौशिक, राज कुमारी कौशिक, जानकी मारकाम, चित्रलेखा मारकाम, मोहनी पटेल, अमरीका कौशिक, सुखबती पटेल, सुशीला निषाद, कौशिल्या मारकाम, गौतर पटेल, श्याम लाल पटेल, सुकालू पटेल, रुखाऊ निषाद, अवध यादव, खलील ख़ान, रमेश पटेल सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे!

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button