Madhya Pradesh
भास्कर मिश्रा के घर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना, सैकड़ों लोग थाने पर पहुंचे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर पर देर रात हमला हुआ। भास्कर मिश्रा के अनुसार तीन बदमाशों ने उनके घर पर आकर गेट तोड़ा, पत्थरबाजी की और उनके साथ-साथ उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। इस घटना में मिश्रा के शरीर और चेहरे पर चोटें आईं। इससे इलाके में दहशत फैल गई और सैकड़ों लोग थाने के बाहर एकत्र होकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भास्कर मिश्रा ने बताया कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। इस मामले में सीएसपी पुन्नू परस्ते ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।







