ChhattisgarhRegion

विधायक ने केरावाही व कोपाबेड़ा जलाशय में पर्यटन की संभावनाओं का किया आंकलन, दिए निर्देश

Share


कोंड़ागांव। जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी तथा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने केरावाही और कोपाबेड़ा जलाशय का दौरा किया । विधायक एवं कलेक्टर ने ग्राम केरावाही स्थित जलाशय का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का आंकलन किया । उन्होंने वहां नौकायन सुविधा प्रारंभ करने, उद्यान निर्माण तथा पर्यटकों के लिए सुविधाओं के सुव्यवस्थित विकास के लिए जल संसाधन विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए । साथ ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र पर्यटन गतिविधियां प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए । पर्यटन गतिविधियों के संचालन के लिए ग्रामवासियों के समूहों को प्रशिक्षण दिलाने को कहा, जिससे ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके ।
इसके उपरांत विधायक और कलेक्टर ने नगर पालिका के अंतर्गत कोपाबेड़ा जलाशय पहुंचकर सौंदर्याकरण कार्यों का जायजा लिया । उन्होंने जलाशय में नगर से आने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए एसटीपी स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । साथ ही सिंचाई की सुविधा को देखते हुए जलाशय के गेटों की मरम्मत कराने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए। उन्होंने जलाशय के गहरीकरण सहित सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, दीपेश अरोरा, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित जल संसाधन एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button