ChhattisgarhPoliticsRegion
घेराव से पहले ही सड़क पर औंधे मुंह गिरे विधायक और पूर्व विधायक

धमतरी। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर दर्ज केस को अदालत ने मुकदमा चलाने लायक नहीं माना। कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत और इसे मोदी-शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के षडय़ंत्र का हिस्सा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धमतरी का घेराव किया। घेराव के पहले बीजेपी कार्यालय जाने के दौरान सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम, पूर्व विधायक लेखराम साहू ओंधे मुंह गिर पड़े। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें जैसे तैसे उठाया और फिर वे घेराव के लिए निकल पड़े।







