ChhattisgarhMiscellaneous

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिनों ने दिया एक दिनी धरना

Share

रायपुर। मितानिन संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज बड़ी संख्या में मितानिने तूता धरना स्थल पर पहुंची और एक दिनी सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया।
स्वास्थ्य मितानिन संघ की पदाधिकारियों ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को एनएचएम् के अंतर्गत लाया जाएगा। इसके विपरीत, कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी एक दिल्ली की एनजीओ को सौंप दिया गया। इससे मितानिनें ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।
उनका आरोप है कि पिछले 13 महीनों से वेतन/मानदेय का भुगतान 3-4 महीने के अंतराल में किये जाने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसको लेकर 13 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई थी। तब सरकार ने आश्वासन दिया था।अब संघ 7 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन काम बंद और कलम बंद आंदोलन का ऐलान किया है। अब जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button