ChhattisgarhCrimesocial media
छत्तीसगढ़ में एआई तकनीक का दुरुपयोग: छात्र का चौंकाने वाला कारनामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में एक छात्र ने एआई तकनीक का उपयोग कर 36 छात्राओं की अश्लील फोटो और वीडियो बना डाले। छात्र की पहचान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र के रूप में हुई है। जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं, जिसके बाद छात्र को निलंबित कर दिया गया और मामले की आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई गई है। छात्राओं को डर है कि आरोपी छात्र ने फेक फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया साइट या एप पर अपलोड तो नहीं किया है या किसी के साथ साझा तो नहीं किया है। संस्थान के डायरेक्टर ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
