मालक वाहक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रगड़ा, शरीर के हुई कई टुकड़े

रायगढ़। लैलूंगा कोतबा तरफ से लावकेरा मार्ग पर जा रही मालवाहक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया और उसे रगड़ते हुए काफी दूर ले गया जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कोतबा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा के मुख्यमार्ग यादव मुहल्ला के पास दोपहर तीन बजे हुई जहां तेज रफ्तार माल वाहक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में लेते हुए लगभग 100 मीटर तक रगड़ता रहा तब जाकर उसे पता चला कि युवक उसके ट्रक में फंसा हुआ है। घटना में मृतक युवक के हाथ, पैर के कई टुकड़े हो गए, जबकि उसके माथे में गभीर चोटें आई है जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित मोहल्ला गोलियागढ़ के मोहन पैंकरा नामक के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया।
