Madhya Pradesh
जबलपुर में दंपति पर बदमाशों ने सड़क पर हमला किया

जबलपुर में अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर इलाके में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उनकी पत्नी के साथ सड़क पर बेरहमी से मारपीट की घटना हुई। दंपति मंदिर जा रहे थे कि बदमाशों ने उन्हें घेरकर लात-घूंसे बरसाए। बताया गया कि शराबखोरी और लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर हमला किया गया। हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश काफी देर तक मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलाबचंद गौंड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने आरोपी सुनील बर्मन और उसके साथियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।






