ChhattisgarhCrime
नहर में नाबालिग की लाश मिली

रायपुर। राजधानी के जुलुम गांव के पास नहर में एक नाबालिग की लाश मिली। ग्रामीणों इसकी सूचना मुजगहन थाने को दी। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान 17 साल 7 महीने की प्रिया साहू के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
