Madhya Pradesh

चाइनीज मांझे से नाबालिग छात्र की मौत दो दोस्त भी घायल

Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में चाइनीज मांझे से एक नाबालिग छात्र की मौत हो गई। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के राला मंडल इलाके में ओमेक्स सिटी निवासी 16 वर्षीय गुलशन अपने भाई और दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहा था, तभी उसका गला चाइनीज मांझे से कट गया और खून बहने लगा। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसके दो दोस्त भी घायल हुए हैं। गुलशन का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चाइनीज मांझे पर पहले भी कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं और मकर संक्रांति के दौरान युद्ध स्तर पर छापामार कार्रवाई की जाती है, लेकिन त्यौहार के बाद इसकी चोरी-छिपे बिक्री फिर शुरू हो जाती है, जिससे इस खतरनाक खेल पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button