रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या
दुर्ग। शादी पार्टी में रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर नाबालिग ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने के बाद उसने पुलिस को बताया कि दोस्त की गर्दन पर एक बार और पेट पर 8 बार चाकू घोंप दिया क्योंकि उसने पार्टी में उससे रसगुल्ला मांगा था लेकिन वह नहीं दिया इसलिए मार दिया हूं। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दुर्ग के एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि जेवरा गांव में मंगलवार शाम एक शादी थी, वहां पार्टी के दौरान रसगुल्ला ना देने पर दो नाबालिग लड़कों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आदतन बदमाश लड़के ने अपनी जेब से चाकू निकाला और दूसरे लड़के को मार दिया। चाकू लगने से लड़का वहीं गिर गया और मौके पर भगदड़ मच गई, युवक को लहूलुहान देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिससे शादी की खुशियां भी गम में बदल गई।
शादी में हड़कंप मचने से आरोपी लड़का वहां से निकला और सीधा जेवरा सिरसा चौकी पहुंच गया, जहां उसने पूरा मामला पुलिस को बताया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। युवक ने बताया कि उसने ही लड़के चाकू मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरत को समझते हुए युवक को हिरासत में लिया और तुरंत ही युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
दुर्ग पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, कही लड़कों के बीच में कोई पुराना विवाद तो नहीं था, इसका भी पता लगाया जा रहा है।