ChhattisgarhCrime
दुष्कर्म से नाबालिग बनी माँ, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

रायपुर। पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक 61 रिटायर्ड बुजुर्ग ने 15 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म किया। इससे मासूम गर्भवती हो गई और अब उसने बच्ची को जन्म भी दे दिया है। इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई। परिजनों को मासूम के गर्भवती होने पर मामले की जानकारी हुई। इस मामले का खुलासा डिलीवरी के लिए मासूम के अस्पताल पहुँचने पर हुआ । परिजनों ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ्य बताया गया है।
