Madhya Pradesh
मंत्री का बयान रीवा में 2.65 रुपये में बिक रही ‘परमाणु’ ऊर्जा, अधिकारी भी हैरान

मध्य प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर मंत्री अपने कामकाज की उपलब्धियां जनता के सामने पेश कर रहे हैं। इस दौरान सिंगरौली की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियां बताते हुए बोलती-बलती फिसल गईं और उन्होंने सौर ऊर्जा को परमाणु ऊर्जा कह दिया। उन्होंने कहा कि रीवा में 2.65 रुपये में परमाणु ऊर्जा बिक रही है। यह सुनकर वहां मौजूद अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए। रीवा वास्तव में देश की प्रसिद्ध सौर ऊर्जा परियोजना के लिए जाना जाता है, न कि परमाणु ऊर्जा के लिए। मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, हालांकि संपतिया उइके की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है।







