Madhya Pradesh
मंत्री का विवादित बयान वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं नहीं तो सुविधाएं बंद

मध्य प्रदेश के खाद्य, आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम न जुड़वाने वालों को राशन और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलना बंद हो जाएंगी। इस बयान के बाद लोगों में हड़कंप मच गया और राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची अद्यतन (SIR) प्रक्रिया का उद्देश्य केवल सूची को सटीक और पारदर्शी बनाना है और इस प्रक्रिया से किसी के राशन कार्ड या सरकारी सुविधाओं में कटौती नहीं होगी।






