Chhattisgarh

निजी अस्पताल बनाम सरकार आयुष्मान भुगतान विवाद पर मंत्री का बड़ा बयान

Share

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जहां निजी अस्पतालों ने लंबित भुगतान का हवाला देते हुए शुक्रवार, 30 जनवरी को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद कर दिया। निजी अस्पताल संघ का कहना है कि 1500 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बकाया है, जिसके विरोध में एक दिन के लिए यह निर्णय लिया गया, जबकि मरीजों को शनिवार का समय दिया गया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भुगतान में देरी स्वीकार करते हुए एक सप्ताह के भीतर राशि जारी करने का आश्वासन दिया और निजी अस्पतालों से आयुष्मान कार्ड से इलाज जारी रखने की अपील की। मंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए धान खरीदी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों को ‘घड़ियाली आंसू’ बताया और कहा कि बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों का पूरा धान खरीद रही है और भुगतान एकमुश्त किया जा रहा है। दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, कन्हैया कुमार के बयान और केंद्रीय बजट को लेकर भी मंत्री जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो मुद्दे हैं और न ही जनहित की सोच, जबकि आने वाला केंद्रीय बजट पूरे देश के लिए सकारात्मक साबित होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button