Madhya Pradesh

मंत्री विजयवर्गीय का 2 साल का रिपोर्ट कार्ड: इंदौर-भोपाल मास्टर प्लान और इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना

Share

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने पेश किया। मंत्री ने भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों के अटके मास्टर प्लान पर बताया कि इंदौर और भोपाल का मास्टर प्लान तैयार है और इसे मुख्य सचिव ने देख लिया है; जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि एमपी के शहरी और ग्रामीण परिवहन के लिए 600 नई बसें लाई जा रही हैं, स्लम फ्री शहर बनाने का काम जारी है और भोपाल-इंदौर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर किया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग में सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी और अगले 3-4 साल में सभी वाहनों को ई-गाड़ी में बदला जाएगा। मंत्री ने यह भी बताया कि फायर से संबंधित मामलों के लिए अलग विभाग बनाया जा रहा है और एक साल के भीतर किसी भी पंचायत या नगर निकाय का गंदा पानी नर्मदा नदी में नहीं जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button