घायल महिला पत्रकार गायत्री का हालचाल जानने पहुंचीं मंत्री राजवाड़े, मिला आर्थिक सहयोग

रायपुर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला पत्रकार गायत्री सिंह का इलाज रायपुर के वीवाई अस्पताल में जारी है. इस कठिन समय में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अस्पताल पहुंचीं और गायत्री सिंह का हालचाल जाना. एक महिला होने के नाते उन्होंने पीडि़त महिला पत्रकार का दर्द समझते हुए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने कानूनी स्तर पर भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. इसके अलावा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पत्रकार साथियों से उन्हें लगातार सहयोग मिल रहा है. अब तक पत्रकारों के अलावा आम जनता द्वारा 92 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है. सभी लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
बातचीत में महिला पत्रकार गायत्री सिंह के पति फणीश्वर वर्मा ने इस कठिन समय में पत्रकार साथियों, आमजन और महिला एवं बाल विकास मंत्री से मिले आर्थिक सहयोग के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इस मदद से न सिर्फ इलाज संभव हो पाया, बल्कि परिवार को मानसिक संबल भी मिला है. अबतक चिकित्सकों के अनुसार, हादसे में उन्हें बेहद गंभीर चोटें आई थीं. पैरों में गंभीर क्षति के चलते सर्जरी के साथ अंपुटेशन की आशंका भी जताई गई थी. जिस पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ा था, उसे ऑपरेशन के जरिए हटाना पड़ा था. वहीं दूसरे पैर की भी स्थिति गंभीर बनी हुई थी, लेकिन पहले के मुकाबले अब उनकी स्थिति बेहतर है. फिलहाल उनका इलाज अब भी जारी है.
कैसे हुआ था हादसा?
बता दें कि 18 दिसंबर की शाम राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने महिला पत्रकार गायत्री सिंह को कुचल दिया था. हादसे में उनका मोबाइल फोन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे तत्काल संपर्क संभव नहीं हो पाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के कैजुअल्टी ट्रॉमा यूनिट में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें शहर के वीवाई अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार जारी है. इस मामले आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.







