ChhattisgarhRegion

महीनों से लंबित समस्या का मंत्री राजवाड़े ने मौके पर कराया समाधान

Share


रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली एक बार फिर सामने आई, जब उन्होंने महीनों से परेशान एक पीडि़त महिला की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया।
नोनी सुरक्षा योजना से संबंधित दस्तावेज़ों में पीडि़त महिला अपनी भतीजी के नाम में सुधार कराने के लिए महीनों से विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगा रही थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। आज रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीडि़त महिला की मुलाकात मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से हुई।
मंत्री जी ने महिला की पीड़ा को संवेदनशीलता के साथ सुना और तुरंत मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारी को फोन कर समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं, मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने उन अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाने को कहा, जिनकी निष्क्रियता के कारण महिला को महीनों तक परेशान होना पड़ा।
उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता, जवाबदेही और समयबद्ध कार्यवाही अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो, जिसमें मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े फोन पर अधिकारियों से बात करती नजर आ रही हैं, उनके ममतामयी, दृढ़ और जनहितकारी नेतृत्व का सशक्त उदाहरण है।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सरकार की योजनाएं तभी सार्थक हैं, जब उनका लाभ पात्र हितग्राहियों तक बिना विलंब पहुँचे। यह घटना एक बार फिर प्रमाणित करती है कि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिलाओं और बच्चों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील हैं और जनहित में त्वरित निर्णय लेने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button