ChhattisgarhRegion

मंत्री राजवाड़े ने 30 महिलाओं को किया साइकिल वितरण

Share

रायपुर। महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भटगांव विधानसभा क्षेत्र में 30 महिला हितग्राहियों को साइकिल वितरित किया। यह कार्यक्रम सुहानी महिला समिति एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन, भटगांव क्षेत्र के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें बीरपुर, कसकेला, कसलगिरी, जुड़वानी एवं शिवसागरपुर ग्राम पंचायतों की महिलाओं को लाभान्वित किया गया।

मंत्री राजवाड़े ने 30 महिलाओं को किया साइकिल वितरण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। साइकिल जैसी सुविधाएं महिलाओं की दैनिक आवश्यकताओं को सरल बनाने के साथ उनके आत्मविश्वास और स्वावलंबन को भी मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने सुहानी महिला समिति एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री दिलीप माधवराव बोबड़े ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण ही समाज के समग्र विकास की मजबूत नींव है। सुहानी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली बोबड़े ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, समिति की सदस्याएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी और सराहनीय कदम बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button