ChhattisgarhPoliticsRegion

आम नागरिक की तरह लाइन में खड़े होकर मंत्री राजवाड़े ने किया मतदान

Share


सूरजपुर। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने आज अपने निज निवास ग्राम पंचायत बीरपुर में अपने पति श्री ठाकुर राजवाड़े के साथ मतदान किया।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी आम नागरिक की तरह मतदान केंद्र पर पहुँचीं और कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए जनता से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा, “मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के विकास और सुशासन के लिए सही उम्मीदवार को चुने। भाजपा समर्थित प्रत्याशी को अपना वोट देकर प्रदेश में विकास और सुशासन की गति को और अधिक तेज करें।”
मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने अपने पति श्री ठाकुर राजवाड़े जी के साथ बाइक से यात्रा की, जिससे उन्होंने सादगी और लोकतंत्र के प्रति अपने समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button