जन्मदिन के अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने किया हवन-पूजन, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की। उन्होंने ग्राम पंचायत बीरपुर स्थित अपने निज निवास में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन में शामिल होकर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
पूजन उपरांत मंत्री श्रीमती राजवाड़े बीरपुर स्थित बारह मील हनुमान मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान बजरंगबली के दर्शन किए और प्रदेश की माताओं, बहनों, बच्चों एवं युवाओं के स्वस्थ, सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर से पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्रीमती राजवाड़े को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने समस्त शुभेच्छुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के स्नेह और आशीर्वाद से वे समाजहित के कार्यों को निरंतर गति प्रदान करती रहेंगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, परिजन एवं आमजन उपस्थित रहे।







